रायगढ़
भड़ीसार जलाशय का स्थल निरीक्षण
29-Oct-2021 4:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 29 अक्टूबर। भडीसार व के आसपास के कृषकों की मांग को लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने विशेष प्रयास कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर तथा सिंचाई मंत्री से भी उक्त मामले में भड़ीसार जलाशय की स्वीकृति के लिए निवेदन किया। जिस पर उक्त जलाशय की स्वीकृति हो गया है। उक्त जलाशय के लिए स्थानीय जल संशाधन विभाग के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया, जिसमें एसडीओ जमुना वारे उपयंत्रीगण डहरिया व मिंज व कांग्रेसी नेता राकेश पटेल भी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


