रायगढ़

ओडिशा से गांजे की तस्करी, बैरियर में गाड़ी छोड़ भागे तस्कर
27-Oct-2021 4:04 PM
ओडिशा से गांजे की तस्करी, बैरियर में गाड़ी छोड़ भागे तस्कर

जंगल में घंटों तलाशी, हाथ नहीं आए आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अक्टूबर।
डोंगरीपाली थाना क्षेत्र के बिरनीपाली बेरियर के पास गांजा तस्कर बेरियर देखकर गांजे से लदा वाहन छोडक़र फरार हो गए। घंटों सर्चिंग के बाद भी उनका पता नहीं लग सका।  

ओडिशा से पूरे देश में छत्तीसगढ़ के विभिन्न रास्तों से गांजे की तस्करी जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुलिस अफसरों की बैठक लेकर सख्त निर्देश देने के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है। वहीं रायगढ़ जिले में भी एसपी अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश पर लगातार कार्रवाई हो रही है।  

ओडिशा  सीमा से लगे डोंगरीपाली थाना क्षेत्र के बिरनीपाली में आबकारी विभाग का बैरियर लगा हुआ है। यहां पड़ोसी राज्यों से आने व जाने वालों वाहनों की सघन तलाशी ली जाती है। बैरियर में डोंगरीपाली पुलिस व आबकारी विभाग के एक गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार की सुबह एक बिना नंबर की पिकअप वाहन ओडिशा की तरफ से पहुंची। जहां बैरियर में तैनात आबकारी विभाग के गार्ड ने वाहन को रोक पूछताछ की तो चालक व खलासी ने गाड़ी में मूंगफली लोड होने की बात कही। दोनों का हाव भाव संदिग्ध लगने वाली पर गार्ड ने तलाशी ली तो तीन मूंगफली बोरियों के बीच तीन बोरी गांजा बरामद हुआ। गार्ड जब तक ट्राला से उतरकर सामने ड्राइवर सीट तक पहुंच पाता। इसके पहले ही दोनों वाहन से उतरकर फरार हो गए।  इसके बाद सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने जंगलों में तस्करों को पकडऩे के लिए घंटों सर्चिंग की, पर आरोपियों का पता नहीं चल पाया।
 


अन्य पोस्ट