रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 अक्टूबर। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की बैठक रविवार को चंद्रपुर देवांगन भवन में आयोजित हुई। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की बैठक में चन्द्रपुर और आस पास के मजदूर पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।
बैठक में मजदूर कांग्रेस की विस्तार एवं कार्ययोजना पर परिचर्चा हुई और मजबूती के साथ काम करने की सहमति बनी। अपने-अपने स्तर पर काम करने सभी ने सहमति जताई और सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम लोगों तक रखने उन तक पहुंचकर बताने की बात कही गई।
बैठक कार्यक्रम में दिनेश बंजारे प्रदेश सचिव (इंटक)एवं जिला महामंत्री कामेशवर डनसेना, जिला अध्यक्ष उमाशंकर बंजारे, जिला अध्यक्ष दिनेश बंजारे रायगढ़, इंटक नेता रामपाल माली तथा जिला उपाध्यक्ष शंकर लाल साहू जिला महिला अध्यक्ष रोहिणी साहू एवं जिला महामंत्री पुनिदास मिकपुरी, जिला मीडिया प्रभारी भुनेस साहू, मिथिलेश कोशल उपस्थित सदस्य पदादिकारी की उपस्थिति रही।


