रायगढ़

ट्रेन से मोबाइल पार, बंदी
21-Oct-2021 4:44 PM
ट्रेन से मोबाइल पार, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अक्टूबर। 
आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ टास्क टीम बिलासपुर और जीआरपी रायगढ़ की संयुक्त टीम ने ट्रेन से यात्रियों की मोबाईल चोरी कर ले जाने वाले एक शातिर चोर को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है।

रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने मीडिया को बताया कि 26 सितंबर को प्रार्थी परितोष मुर्मू ,निवासी- घोपचाड़ जिला - दुमका (झारखंड ) एलटीटी से हटिया स्टेशन  अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रायगढ़ स्टेशन से छूटने के तुरंत बाद उसका 1 रियल मि 6 प्रो कंपनी का  मोबाइल हाथ से छीन कर भाग गया था जिसके संबंध में प्रार्थी के द्वारा जीआरपी हटिया में रिपोर्ट करने पर जीआरपी हटिया के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध 00(22) 2021 27 सितंबर धारा 392 कायम कर जीआरपी रायगढ़ को स्थानांतरित किया गया था।

पतासाजी के दौरान 20 अक्टूबर को रेसुब पोस्ट रायगढ़ , टीओपीबी टास्क टीम-1 बिलासपुर एवं जीआरपी रायगढ़ की संयुक्त टीम रायगढ़ स्टेशन में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म संख्या 1 के पार्सल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर नाम सूरज सिंह (30) निवासी -सावित्री नगर, अटल आवास थाना जूटमिल जिला -रायगढ़ बताया। जिसके पास से 1 नग रियल मि 6 प्रो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया।
 


अन्य पोस्ट