रायगढ़
केलो नदी में युवक की तैरती लाश मिली
21-Oct-2021 4:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मछली पकडऩे के नाम से निकला था घर से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अक्टूबर। बुधवार की सुबह नवा पाली के पास के नदी में एक व्यक्ति की तैरती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक डिपापारा गुडग़हन निवासी भमर उर्फ भमरो यादव (35)के रूप में हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक 18 अक्टूबर को सुबह के समय मछली पकडऩे के नाम से घर से निकला हुआ था। देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी पवित्रा व परिजन के साथ खोजबीन करते हुए नवापाली पहुंचे जहां लोगों के द्वारा उन्हें नदी में शव मिलने की सूचना दी गई। नजदीक जाकर देखें तो वह भमरो यादव निकला। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


