रायगढ़
गुरूघासीदास सतनाम मेला में उमड़ी भीड़
12-Oct-2021 12:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 अक्टूबर। ग्राम जामपाली में आयोजित 3 दिवसीय भव्य गुरूघासीदास सतनाम मेला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,जनपद सदस्य भगीरथी चन्द्रा, ठंडा मति जोल्हे सरपंच तिलाई दादर की उपस्थिति में आयोजित हुई। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष ने जैतखाम में पालो चढ़ाया और गुरूघासीदास की चरण वंदन कर क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति की कामना की और सभी को गुरूघासीदास जयंती पखवाड़ा की बधाई दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लक्ष्मी नारायण भास्कर,संजय भारती, पुनिराम भारद्वाज, गुलापराम खुंटे, शिवकुमार भारती, केजुराम भारती ,अमर भारती, बालेश्वर भारती एवम बड़ी संख्या में समाज के युवा व गणमान्य उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


