रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अक्टूबर। जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत पटेलपाली में सडक़ किनारे खेत पर लगे समर्सिबल पंप चोरी की घटना के दूसरे ही दिन चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक गिरधारी साव को मुखबिर से छातामुड़ा के युवक आसाराम सिदार समर्सिबल पंप की चोरी कर छिपा कर रखने की सूचना मिली थी जिसके बाद जूटमिल पुलिस द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से समर्सिबल पंप तथा घटना में प्रयुक्त उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तार रिमांड पर भेजा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सांगीतराई बाईपास के पास रहने वाले बजरंग लाल गोयल की पटेलपाली अक्षत ट्रेडर्स के सामने खेत है, इस साल खेत में कृषि, सिंचाई कार्य के लिए बोर पंप लगाएं हैं। जिसके देखरेख के लिए बजरंग गोयल पटेलपाली के गुरूचरण नट को काम पर रखें हैं। 09 अक्टूबर को गुरूचरण बाहर जाने से बजरंग गोयल अपने पुत्र के साथ खेत गये तो देखे बोर का पाईप बाहर निकला हुआ एवं केबल वायर कटा था, स्टाटर तथा टेक्समो कंपनी का नया पंप एवं बोर का अन्य समान जुमला कीमती 41,000 रू को अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया था। चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी गिरधारी साव द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर पता लगाया गया, जिससे तत्काल आरोपी आसाराम सिदार (30)छातामुड़ा चौकी जूटमिल के द्वारा समर्सिबल पंप चोरी कर छिपा रखने की सूचना मिली। आरोपी के कब्जे से समर्सिबल पंप तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 13 ए.एल. 1219 कुल कीमत 70,000 का जब्त किया गया है।
प्रकरण के आरोपी पतासाजी तथा चोरी की संपत्ति बरामदगी में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गिरधारी साहू के साथ उपनिरीक्षक आर. एस. नेताम, आरक्षक प्रकाश गिरी, कीर्तन यादव, धनीराम सिदार की अहम भूमिका रही है।


