रायगढ़

त्यौहारी सीजन में सातों दिन दुकान खोलने की मांग
06-Oct-2021 4:54 PM
त्यौहारी सीजन में सातों दिन दुकान खोलने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अक्टूबर।
नवरात्रि शुरू होने वाली है, उसके बाद दशहरा ,दीपावली ,भाई दूज, देवउठनी एकादशी, लगातार त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है, ऐसे में सातों दिन व्यापार चलता रहे, इसकी मांग रायगढ़ व्यापारी संघ ने की है।  
इस संबंध में संघ संयोजक राजेंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री हीरा मोटवानी बजरंग महमिया अनिल गर्ग रवि अग्रवाल ललित बोंदिया राकेश पटेल नंदलाल मोटवानी अशोक अग्रवाल गांधी गंज ,बजरंग अग्रवाल कबीर चौक ने मांग करते हुए कहा कि कोरोना काल से ही व्यापार की स्थिति डावांडोल है और व्यापारी अत्यंत संघर्षपूर्ण तरीके से व्यापार कर रहे हैं।

ऐसे में त्योहारी सीजन एक उम्मीद की किरण है कि वह साल भर के अपने मंदे व्यवसाय से उबर पाएंगे इसलिए व्यापारियों की ओर से लगातार यह मांग उठ रही है कि उन्हें बुधवार की अनिवार्य बंदी से त्योहारी सीजन तक मुक्त रखा जाए।   अतएव रायगढ़ जिला प्रशासन से यह अपील है कि व्यापारियों की इस जायज मांग को संज्ञान में लेते हुए त्योहारी सीजन में बुधवार की अनिवार्य बंदी को शिथिल किया जाए और व्यापार जगत को थोड़ी राहत दी जाए। ऐसा करने से न केवल व्यापार में बढ़ोतरी होगी बल्कि राजस्व में भी वृद्धि होगी और आम जनता को भी राहत मिलेगी जिससे उन्हें इस त्योहारी सीजन में बुधवार के दिन भी सामान आसानी से मिल पाएगा।
 


अन्य पोस्ट