रायगढ़

राजपूत समाज ने जमीन की रखी मांग
30-Sep-2021 6:00 PM
राजपूत समाज ने जमीन की रखी मांग

सारंगढ़, 30 सितंबर। स्थानीय नगर के राजपूत समाज द्वारा  सामाजिक भवन निर्माण के लिए  शासन प्रशासन के समक्ष जमीन की मांग की है। राजपूत संगठन के द्वारा जमीन की मांग करते हुए राजपूत समाज की ओर से उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़  एवं अरुण मलाकार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष, सूरज तिवारी कांग्रेसी नेता को सम्मान स्वरूप तलवार भेंट किया गया। इस दौरान संजय सिंह सारंगढ़ एवं राजपूत समाज के पदाधिकारी एवं राजपूत समाज की महिलाएं और समस्त राजपूत समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान युवा पदाधिकारी अध्यक्ष नेहा सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह ठाकुर, साचिव गोपेश्वर सिंह, सह सचिव सुरभि सिंह, कोषाध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर संरक्षक आकाश सिंह के नेतृत्व में पत्र सौंपा गया। इस दरमियान राजपूत समाज के प्रतिष्ठित, गणमान्य महिला पुरुष उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट