रायगढ़

झगरपुर स्कूल की छात्राओं का संभाग स्तरीय क्रीड़ा में चयन
28-Sep-2021 5:11 PM
झगरपुर स्कूल की छात्राओं का  संभाग स्तरीय क्रीड़ा में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 सितंबर।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं कन्या छात्रावास झगरपुर लैलूंगा रायगढ़ की बालिकाओं का 21वी संभागीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। 
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खेल टेनिस बाल क्रिकेट अंडर-19 बालिका हेतु मुस्कान टोप्पो, दीपिका सिदार, पूजा भोय, रेशमा तिर्की, रीना सिदार, मोनिका खेस्स, संजना चौहान, अंजू केरकेट्टा, शिवानी नाग, अनुरंजन टोप्पो, उषाकिरण मिंज एवं टेनिस बॉल क्रिकेट अंडर-14 बालिका हेतु अनीता कोरवा, रीना लकड़ा, नंदनी यादव, राजकुमारी राऊत, पुनीता पैकरा, शिवानी साहू, संजना मिंज, रोशनी भगत, भारती यादव व रूपा भगत का चयन हुआ है। वहीं कन्या छात्रावास झगरपुर लैलूगा रायगढ़ की ही बालिकाओं का21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु खेल विधा खो-खो अंडर-19 हेतु चयन हुआ है। जिनमें सुषमा खेस्स, रिबिका बडा तथा अंडर-17 में रीना खलखो, तुलसी यादव, देवेश्वरी राठिया, प्रियंका लकड़ा, रेशमा पैकरा, शबनम एक्का तथा स्टैंड बाय मे ममता राठिया के नाम शामिल हैं। संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली बालिकाएं 28 सितंबर को पीटीआई वृन्दावती सिदार के साथ कोरबा प्रस्थान करेंगी।  


अन्य पोस्ट