रायगढ़

रासेयो स्थापना दिवस पर कई आयोजन
27-Sep-2021 4:35 PM
रासेयो स्थापना दिवस पर कई आयोजन

सारंगढ़, 27 सितंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया । विभावरी सिंह ठाकुर ने  स्वामी विवेकानंद जी के  जीवन वृत्त पर  प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद  संतो के संत और सनातन धर्म को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाने वाले एक बहुत बड़ा नाम है । इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । स्वयं सेवकों द्वारा पेंटिंग , निबंध रंगोली,  नृत्य , भाषण छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं स्कूल परिसर की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर प्राचार्य  विभावरी ठाकुर , प्रभारी शिक्षकआर भारती, पटेल सर , जांगड़े सर , केरकेटा मैडम कुर्रे मैडम एवं सभी स्टाफ द्वारा उद्बोधन एवं आशीर्वचन दिया गया।

 


अन्य पोस्ट