रायगढ़
रैली निकाली, जल्द मुआवजे की मांग
जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 सितंबर। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा तहसील के एसईसीएल कोयला प्रभावित क्षेत्र बरौद के ग्रामीणों द्वारा एसईसीएल पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास और एवं रोजगार की मांग को लेकर कल जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में रैली निकालकर जिला प्रशासन से मांग की गई है।
एसईसीएल द्वारा दिए गए आश्वासनों को जिला प्रशासन पुनर्वास नीति के तहत प्रत्येक परिवार को पुनर्वास कराने की मांग प्रभावित ग्रामीणों द्वारा की गई है। ग्रामीणों द्वारा यह मांग भी की गई है कि जिन किसानों की एसईसीएल कोयला खदान में जमीन गई है, उनके प्रत्येक परिवार के लोगों को नौकरी दी जाए।
बरौद क्षेत्र के शताधिक ग्रामीण, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी, शनिवार को इकटठे होकर रायगढ़ पहुंचे थे और रैली के रूप में कलेक्टोरेट पहुंचकर जिलाधीश को उक्ताशय का ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।


