रायगढ़
भटके बालक को पुलिस ने पहुंचाया घर
26-Sep-2021 5:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 26 सितंबर। दोस्तों के साथ सायकल में गांव से घूमते हुए आया बालक छूट गया। पुलिस ने भटके बालक को घर पहुंचाया।
पुसौर थाना अंतर्गत अंतर्गत ग्राम कोतासुरा में कल दोपहर किसी दूसरे गांव के 6 वर्ष के बालक को गांव में अकेले घूमते देखकर गांव के सज्जन व्यक्ति द्वारा डॉयल 112 को कॉल कर सूचना दी गई। डॉयल 112 से पुसौर राइनो को गुम बालक की सूचना मिलने पर ईआरवी वाहन में आरक्षक अमर खुंट एवं चालक सतीश चन्द्रा ग्राम कोतासुरा पहुंचे। जहां बालक से पूछने पर अपना नाम शुभम निषाद निवासी वार्ड नं0 15 सरिया का होना बताया। बालक ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ सायकल में गांव से घूमते हुए आया था, उसके दोस्त गांव चले गये, वह छूट गया है। पुसौर राइनो स्टाफ बालक को वाहन में बिठाकर उसके घर जाकर उसके मां के सुपुर्द किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


