रायगढ़

राह चलते महिला से करता था अश्लील बातें, एफआईआर
26-Sep-2021 5:03 PM
राह चलते महिला से करता था अश्लील बातें, एफआईआर

रायगढ़, 26 सितंबर। तमनार थाने में महिला द्वारा पडिगांव के विषिकेशन साहू द्वारा काम पर आते जाते समय छेडख़ानी करने और अश्लील कमेंट्स करने की लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।  आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि वह कामकाजी महिला है, अपने काम के सिलसिले में पडिगांव जाती है। ग्राम पडिगांव का विषिकेशन साहू पिछले कई दिनों से डयूटी जाने के दौरान पीछा करता है और बीच रास्ते में रोककर हाथ बांह को पकडक़र अश्लील बातें कर लज्जित करता है। विषिकेशन बेईज्जती कर दूंगा कहकर धमकी देता था, कई बार परिवारवाले उसको बुलाकर समझाईश भी दिये हैं फिर भी नहीं मानता है।

 20 सितंबर को सुबह 10 बजे लगभग अमलीढोडा पडिगांव चौराहे पर सूनसान पर देखकर फिर से छेड़छाड़ करने लगा और गांव, समाज में चरित्रहीन है कहकर बदनाम करने की धमकी देता है। पीडि़ता की  रिपोर्ट पर आरोपी विषिकेशन साहू (40 वर्ष) निवासी पडिगांव के विरूद्ध धारा 354, 509  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी फरार है, जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट