रायगढ़
सट्टा खिला रहा सटोरिया गिरफ्तार
25-Sep-2021 6:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खरसिया, 25 सितंबर। पुरानी बस्ती दुर्गा चौक के पास सट्टा खिला रहे सटोरिया पर खरसिया पुलिस ने कार्यवाही की और 920 नगद एवं सट्टा-पट्टी जब्त किया गया। 25 सितम्बर को खरसिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुरानी बस्ती दुर्गा चौक के पास सट्टा खिलाने की मुखबिर सूचना पर रेड किया गया। जहां राधाकृष्ण राठौर उर्फ मुन्डु निवासी पुरानी बस्ती खरसिया को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से सट्टा-पट्टी तथा नगदी रकम 920 रू. जब्त किया गया है। आरोपी पर धारा 4 (क) सार्व ध्रुत अधि. के तहत कार्यवाही कर, जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है तथा मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


