रायगढ़
बायोडीजल के साथ टैंकर जब्त
21-Sep-2021 7:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 21 सितंबर। खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर ने 2000 लीटर बायोडीजल के साथ टैंकर को जब्त कर लिया गया है। गुडेली से सारंगढ़ के फूड इंस्पेक्टर पटेल ने गाड़ी को जब्त किया है। गुडेली स्थित साई मेटल क्रशर प्रो. अशोक अग्रवाल के परिसर में वाहन टैंकर क्र. सीजी 13 एएन 6437 छोटा पिकप में संदिग्ध रंगहीन पारदर्शी पेट्रोलियम पदार्थ बिल में उल्लेखित फ्यूल आयल 2 हजार लीटर जब्त किया गया है। उक्त टैंकर से सेपलिंग किया जाकर लैब भेजा जाएगा। टैंकर के मालिक मेसर्स शारदा पेट्रो के प्रोपाईटर हर्षित अग्रवाल कबीर चौक हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे