रायगढ़

महुआ शराब जब्त दो गिरफ्तार
18-Sep-2021 6:52 PM
महुआ शराब जब्त दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 सितंबर।
दो अलग-अलग जगहों से महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  ग्राम साल्हे निवासी गजपति लहरे के पास से 198 पाव महुआ शराब जप्त किया गया।  जिसके ऊपर आब. अधिनियम की धारा 34 (2) 59 (क ) लगाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां उनकी जमानत खारिज हो गई। 

मुखबिर की सूचना मिलने के पश्चात संवेदनशील थानेदार अमित शुक्ला ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानेदार अमित शुक्ला दो टीमों के साथ पहली टीम  धनेश्वर उरांव की और दूसरी टीम अर्जुन पटेल की, दोनों एक साथ एक ही गांव में अलग-अलग स्थानों पर अपनी टीम के साथ छापामार कार्यवाही किए। जहां धनेश्वर उरांव की टीम जिसमें टीकाराम खटकर, वीरेन्द्र ठाकुर और कृष्णा महंत ने मुखबिर सूचना पर आरोपी हेतराम लहरे (60) निवासी साल्हे के निवास से एक टीपा डालडा घी वाला टीपा में छिपाए गए कच्ची महुआ शराब 15 लीटर से अधिक जब्ती किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34( 2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए  न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया जहां आरोपी की जमानत रद्द कर दी गई। 
 


अन्य पोस्ट