रायगढ़

भाजपा जिलाध्यक्ष की सडक़ को लेकर फेसबुक में पोस्ट बनी चर्चा का विषय
16-Sep-2021 6:48 PM
भाजपा जिलाध्यक्ष  की सडक़ को लेकर फेसबुक में पोस्ट बनी चर्चा का विषय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 16 सितंबर।
सोशल मीडिया में भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश की पोस्ट को लेकर कांग्रेसी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। रायगढ़ जिले में बदहाल सडक़ों के मामलों को लेकर कांग्रेस ने इसका ठिकरा भाजपा पर फोड़ा था, लेकिन जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक कड़वा सच पोस्ट किया है। 

इस पोस्ट में उमेश अग्रवाल ने लिखा है कि आज से पौने तीन साल पहले राज्य में भाजपा की सरकार थी और हमारे शहर के चारों तरफ सडक़ हुआ करती थी, जिसमें कहीं-कहीं पर गड्ढे भी थे, पर आज राज्य में कांग्रेस की सरकार है और अब हमारे शहर के चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे है परंतु सडक़ कहीं-कहीं पर आज भी बची हुई है। बस यही अंतर बीजेपी और कांग्रेस की सरकार में है।

जो लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा और कांग्रेस की सरकार में क्या अंतर होता है, ये पोस्ट उन सभी लोगों को समर्पित है और अंत में आखिरी बात न ये कापी है और न ये पोस्ट है बस जनहित में जारी है।
 


अन्य पोस्ट