रायगढ़

स्कूल में घुसकर छात्रों को धमकी देने वाले पर तुरंत कार्रवाई हो-भाजयुमो
12-Sep-2021 8:37 PM
 स्कूल में घुसकर छात्रों को धमकी देने वाले पर तुरंत कार्रवाई हो-भाजयुमो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 12 सितंबर। सारंगढ़ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों को धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आवेदन में बताया कि शासकीय बहु उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में स्कूली छात्रों द्वारा स्कूल में गणेश  चतुर्थी के अवसर पर स्कूल में ही गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। इससे नाराज कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर बिना किसी के इजाजत के स्कूल के छात्रों को डराया धमकाया गया और उन्हें ऐसा करने से मना किया गया। कार्यकर्ताओंने कहा कि स्कूल परिसर में बिना इजाजत घुसना एवं छात्रों को डराना धमकाना जैसा कृत्य बर्दास्त नहीं किया जाना चाहिए।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही स्कूल में घुसकर 1 छात्र की हत्या हो चुकी है, इस प्रकार की घटना न घटे एवं स्कूल प्रशासन को इस पर गंभीरता से सबक लेकर आगे की कार्रवाई करनी चाहिए। इस आवेदन की साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा सारंगढ़ के सदस्यों द्वारा स्कूल के प्राचार्य के नाम ज्ञापन दिया है एवं उन पर तत्काल करवाई की मांग की गई है।

इस आवेदन के लिए सारंगढ़ युवा मोर्चा से जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता, नगर अध्यक्ष नयन बेहार, नगर महामंत्री सूरज गुप्ता, आईटी सेल से मयूरेश केशरवानी, जिला कार्यकारिणी सदस्य विन्शु शर्मा, उमेश विश्वकर्मा, अनुज जयसवाल आशुतोष गोश्वामी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट