रायगढ़

वैक्सीनेशन में नहीं ली रूचि, दो पंचायत सचिव निलंबित
07-Sep-2021 7:01 PM
वैक्सीनेशन में नहीं ली रूचि,  दो पंचायत सचिव निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 सितंबर।
सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल ने जनपद पंचायत सारंगढ़ ग्राम पंचायत भिखमपुरा के पंचायत सचिव बाबुलाल भारती एवं छर्रा के पंचायत सचिव   आलोक थवाईत को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में रूचि नहीं लेने, मुख्यालय पंचायत में निवास नहीं करने, जनपद स्तरीय समीक्षा बैंठकों में अनुपस्थित रहने, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु राशि की मांग करने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में दोनों पंचायत सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत रायगढ़ निर्धारित किया गया है।
 


अन्य पोस्ट