रायगढ़
रायगढ़, 6 सितंबर। शहर के गल्र्स हॉस्पिटल के पीछे जुआ खेलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आज दबिश देकर चार जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से लगभग 12 हजार रूपए की जुए की रकम बरामद की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर साढ़े 3 बजे गर्ल्स कॉलेज के पीछे जुआडियान के जुआ खेलने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कोतवाली पेट्रोलिंग द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। पुलिस को देखकर एक जुआड़ी दीवाल फांद कर भाग गया पकड़े गये जुआडियान अंकित कुमार अग्रवाल (32)कोतरारोड रायगढ़, अनमोल अग्रवाल (28)पुराना हटरी रायगढ, मो. यासीन (28)राजा चौक रायगढ सहित चार जुआरियों से 11,740 रूपये 52 पत्ती तास एवं खेलने के लिए बिछाया गया। रूमाल को जब्त किया गया है।
आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।


