रायगढ़

पेशी में लाया गया बंदी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
02-Sep-2021 5:21 PM
पेशी में लाया गया बंदी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

कई मामलों का आरोपी है कैदी

रायगढ़, 2 सितंबर। जिला जेल से पेशी पर कोर्ट लाए गए कैदी के फरार हो जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को कैदी को पेशी के लिए जिला न्यायालय में पेश करने लाया गया था। जहां से उक्त बंदी मौके का फायदा उठाकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक चोरी के मामले में जेल में निरूद्ध कैदी मार्सल यादव बुधवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है। बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही शहर के सभी थानों को अलर्ट करते हुए बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी की गई है। 

पुलिस के मुताबिक मिटठुमुडा जूटमिल थाना के रहने वाले इस निगरानी बदमाश के अपराध के कई मामले चल रहे हैं। पुलिस फरार बंदी को दबोचने के लिए हर संभव प्रयास में लगी है। एडिशनल एसपी ने फरार बंदी के जल्द पकड़े जाने की बात कही है।
 


अन्य पोस्ट