रायगढ़

बरमकेला क्षेत्र की किशोरी मिली राजस्थान में
01-Sep-2021 6:47 PM
बरमकेला क्षेत्र की किशोरी मिली राजस्थान में

सारंगढ़ का युवक बरगला कर ले गया था 

आरोपी गिरफ्तार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 सितंबर।
बरमकेला पुलिस को नाबालिग जयपुर, राजस्थान में सारंगढ़ के युवक के साथ मिली।  नाबालिग को करीब 2 माह पहले युवक शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया था, आरोपी युवक को बरमकेला पुलिस पाक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार 1 जुलाई को थाना बरमकेला में 17 वर्ष 9 माह की नाबालिग  के 20 जून को रात्रि घर में बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट परिजन दर्ज कराये थे। परिजन ने बताया कि जान परिचित, सगे-संबंधियों के पास नाबालिग की खोज खबर लिये पता नहीं चला है। नाबालिग के गुम रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी  के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

गुम  नाबालिग की पतासाजी दौरान उसके परिजनों, सहेलियों से लगातार पूछताछ किया जा रहा था, प्रकरण में कोई संदेही भी नहीं मिला था और न ही  नाबालिग अपने पास मोबाइल रखी थी, जिससे पतासाजी में बरमकेला पुलिस को समय लग रहा था। कई दिनों के बाद नाबालिग किसी अन्य के मोबाइल से घरवालों से सम्पर्क की, जिसकी जानकारी बरमकेला पुलिस को मिलने पर मोबाइल के राजस्थान के जयपुर शहर में सक्रिय होने की जानकारी मिली। 

बरमकेला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर राजस्थान रवाना हुई। पुलिस टीम को ज्ञान विहार जयपुर (राजस्थान) में बालिका सारंगढ़ के सुनील चौहान के साथ मिली। दोनों को पुलिस टीम रायगढ़ लेकर आयी।  नाबालिग का महिला अधिकारी से कथन कराया गया। 

 नाबालिग ने बताया कि सुनील चौहान भगाकर ले गया था, जिसमें कमलेश चौहान उसकी सहायता किया था और सुनील चौहान जयपुर में पत्नी की तरह रखा था जिस पर प्रकरण में धारा 366, 376, 34 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई। आरोपी सुनील चौहान (20)बनहर थाना सारंगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। सह आरोपी कमलेश चौहान फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। आरोपी पताताजी दस्तयाबी में थाना प्रभारी बरमकेला नेल्सन कुजूर, सहायक निरीक्षक कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक सोन साय यादव, आरक्षक नंदकुमार चौहान, महिला आरक्षक अंजना मिंज की विशेष भूमिका रही है।
 


अन्य पोस्ट