रायगढ़

कोटवारी जमीन को अपना बता ओडिशा की महिला को बेचा, बंदी
30-Aug-2021 7:46 PM
कोटवारी जमीन को अपना बता ओडिशा की महिला को बेचा, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अगस्त।
शासकीय कोटवारी भूमि को अपना बताकर पड़ोसी प्रांत ओडिशा की महिला को बेचने के मामले में पुसौर पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार कनकतोरा तहसील लखनपुर जिला झारसुगड़ा (ओडिशा) में रहने वाली पुष्पा मेहर पति स्व. पदमन मेहर (37) ने सत्यानंद चौहान बाघाडोला पुसौर के विरुद्ध शिकायत की थी कि शासकीय कोटवारी भूमि को स्वयं स्वामित्व का होना बताकर 1,80,000 रुपए की ठगी की और केस न करने की धमकी देकर गाली गलौज की।

 शिकायत पत्र की जांच थाना प्रभारी पुसौर द्वारा की गई।  जिसमें पाया गया कि 2 जनवरी को 50 रूपए के स्टाम्प पेपर पर सत्यानंद चौहान द्वारा 1,80,000 रूपये में खसरा नं. 2 रकबा 0.024 हेक्टेयर बिक्री ईकरारनामा तैयार किया गया है, जबकि उक्त भूमि का स्वामी नहीं है, फिर भी अपना बताकर धोखा देकर छल कपट से लिखापढ़ी कर 1,80,000 रूपये का ठगी कर आहरण कर लिया गया है। 

आवेदिका ने बताया कि सत्यानंद चौहान के परिचित भरोसा दिलाए थे कि उक्त भूमि सत्यानंद चौहान की ही है, तब यह विश्वास कर सौदा तय की और रकम दी। आवेदिका को जब जानकारी हुई, तब पैसा वापस मांगी तो सत्यानंद चौहान  गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। आरोपी सत्यानंद चौहान बाघाडोला के खिलाफ 28 अगस्त को धारा 294,506,420 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी सत्यानंद चौहान (56) बाघााडोला थाना पुसौर को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ में जानकारी मिली कि उसका पिता कोटवार था, इसके चार भाईयों में भूमि का बंटवारा हुआ है, इनका कोटवारी संबंधित विवाद न्यायालय में विचाराधीन है, आरोपी यह जानते हुए कि विक्रय की जा रही भूमि शासकीय है, बावजूद आरोपी द्वारा बिक्री किया गया, जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां से उसे जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।
 


अन्य पोस्ट