रायगढ़

तय रकम व निर्धारित ब्याज से ज्यादा वसूली का आरोप
30-Aug-2021 6:23 PM
तय रकम व निर्धारित ब्याज से ज्यादा वसूली का आरोप

जिंदल ऑटो मोबाइल्स व बजाज फाइनेंस के खिलाफ शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अगस्त।
तय रकम व निर्धारित ब्याज से ज्यादा वसूली का आरोप लगाते हुए जिंदल ऑटो मोबाइल्स व बजाज फाइनेंस के खिलाफ कोतवाली में एक ग्राहक ने शिकायत की है।

पुलिस के अनुसार शहर की इतवारी बाजार निवासी सोनिया अग्रवाल द्वारा जिंदल ऑटो मोबाइल्स से 3 जून को एक मोटर सायकिल बजाज खरीदा गया, जिसका फाइनेंस बजाज फाइनेंस द्वारा किया गया। शिकायत पत्र में कहा गया है कि जिंदल ऑटो मोबाइल्स एवं बजाज फाइनेंस द्वारा 69,103 रु इंश्योरेंस और आरटीओ सहित बिल दिया गया, लेकिन उन दोनों के द्वारा 9970 रु अधिक लिया गया। जिसकी मौखिक शिकायत की गई, लेकिन इस बारे में कोई सन्तुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया।

सोनिया अग्रवाल के द्वारा कोतवाली में दिए शिकायत में यह भी कहा है कि बजाज फाइनेंस द्वारा 12 प्रतिशत ब्याज बताया गया, लेकिन 12 प्रतिशत की जगह 27.84 प्रतिशत लगाकर उसके साथ ठगी की गई है। बजाज शो रूम संचालक और बजाज फाइनेंस द्वारा जिस तरह से उनके साथ ठगी की गई है, उससे स्वयं को आहत बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

सोनिया अग्रवाल द्वारा कोतवाली में दिए शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि इनके द्वारा साल भर में करीब 25 हजार गाडिय़ां बेची जाती है, इस तरह से इनके द्वारा हजारों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है। जिसकी जांच होनी चाहिये और इनके खिलाफ ठगी करने में मामले में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। 

सोनिया अग्रवाल ने कहा कि बजाज फाइनेंस द्वारा जीरो प्रतिशत ब्याज पर फाइनेंस का बोर्ड लगाकर भोले भाले लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसाया जा रहा है। इस अंकुश लगाने कार्रवाई की जानी चाहिए।
 


अन्य पोस्ट