रायगढ़
कोसीर स्कूल के 4 स्वयं सेवकों का आईटीआई में चयन
27-Aug-2021 5:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 27 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोसीर के 4 स्वयंसेवकों का आईटीआई में चयन हुआ है। वर्तमान में यह स्कूल शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े के मार्गदर्शन में सलेक्शन हुआ, जिसमें भेस कुमार भारद्वाज का कोपा ट्रेड में शासकीय आईटीआई धरमजयगढ़ में हुआ। विनीता सोनी का फिजियो थेरिपी ट्रेड शासकीय आईटीआई रायगढ़ में, पूजा सुमन का कोपा ट्रेड शासकीय महिला आईटीआई रायगढ़ में, कु. समानता निराला कोपा ट्रेड आईटीआई घरघोड़ा में सलेक्शन हुआ है। स्वयंसेवकों को कार्यक्रम अधिकारी द्वारा करियर मार्गदर्शन किया जाता है। जिसके फलस्वरूप 4 स्वयंसेवकों का सलेक्शन शासकीय आईटीआई में हुआ है। छात्र-छात्राओं में अपने भविष्य को लेकर खुशी का माहौल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


