रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अगस्त। आज सुबह ट्रेलर की ठोकर से स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइश दी, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। उक्त घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
डोंगमहुवा थाना तमनार निवासी गीता पटेल (38)अपने मायके टेरम आई थी। जानकारी अनुसार महिला अपनी लडक़ी की ऑनलाइन एडमिशन फार्म भरने अपने भाई पुनि राम पटेल के साथ स्कूटी में घरघोड़ा जा रही थी। धरमजयगढ़ रोड में लक्की ढाबा के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर के पीछे हिस्से से जोरदार ठोकर लगने से स्कूटी से महिला की गिरने से मौत हो गई। उक्त घटना सुबह करीब 9. 35 की बताई जा रही है। परिजनों व ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
उक्त मृत महिला की 4 बेटियां बताई जा रही है। पति मानसिक रूप कमजोर है। पूरे परिजनों की जवाबदारी माँ पर थी, 4 बच्चे अनाथ हो गए।


