रायगढ़

कारीछापर घरघोड़ा से पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग
10-Aug-2021 7:21 PM
कारीछापर घरघोड़ा से पैसेंजर  ट्रेन चलाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 10 अगस्त।
नगर पंचायत घरघोड़ा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व रायगढ़ जिले के पर्यवेक्षक डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा है।  

ज्ञात हो कि भूपदेवपुर-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर में 2019 से ही रोजाना मालगाडिय़ों का परिचालन हो रहा है, लेकिन बुनियादी यातायात की कमी से जूझते आदिवासी बहुल और औद्योगिक क्षेत्र घरघोड़ा अब तक यात्री ट्रेन की सुविधा से महरूम है, वहीं खस्ताहाल सडक़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। यही कारण है कि क्षेत्र में यात्री ट्रेन चलाने की माँग अब जोर पकडऩे लगी है। 

 नगर पंचायत घरघोड़ा के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व रायगढ़ जिले के पर्यवेक्षक डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की है। श्री चौधरी ने पत्र में कहा है कि भूपदेवपुर धरमजयगढ़ कारीडोर परियोजना पूरी हो चुकी है। इसमें कोयले के परिवहन के लिए मालगाडिय़ाँ लगातार 2 वर्षों से चल रही हैं। इस योजना में यहां पैसेंजर ट्रेन चलाने का पहले से ही प्रावधान किया गया है। इसलिए यहाँ रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, टिकिट काउंटर आदि सब कुछ तैयार हो चुका है, परंतु यात्री ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हो सका है। पैसेंजर ट्रेन चलने से अंचल के लोगो को जिले व राजधानी से सीधे जुडऩे में सहूलियत होगी। इन तमाम बातों का उल्लेख करते हुए इस मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन शीघ्र शुरू करने की मांग की गई है।

उल्लेखनीय रहे कि इस लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलने से नवनिर्मित स्टेशन गुरदा, छाल, घरघोड़ा जंक्शन, कारीछापर, कुड़ुमकेला सहित धरमजयगढ़ का बहुत बड़ा इलाका लाभान्वित होगा। 

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजा शर्मा, विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल, पार्षद शिवनाथ सिंह राठिया, पार्षद सुशील खांडे, पार्षद कनक पैकरा व पार्षद नानही यादव सम्मिलित रहे।
 


अन्य पोस्ट