रायगढ़

युवाओं की मदद से गौ-मांस बेचने व खरीदने वाले पकड़ाए
03-Aug-2021 6:22 PM
युवाओं की मदद से गौ-मांस बेचने व खरीदने वाले पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 अगस्त।
युवाओं की मदद से गौ-मांस बेचने के आरोप में एक आरोपी व खरीदने वाले 2 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि सारंगढ़ तहसील से 8 किमी दूर छिंद ग्राम में बानी मिरी नाम का व्यक्ति चिकन की आड़ में चोरी छिपे गौ मांस की तस्करी करता है। 
बताया जाता है कि जब रीवापार के दो युवक चोरी-छुपे बानी मिरी से गौ-मांस खरीद कर ले जा रहा था। तभी छिंद के युवाओं को उस पर शंका हुई जिस पर उन्होंने तत्काल मीडिया को सूचना दी, और युवाओं और पत्रकारों द्वारा पुलिस को वस्तुस्थिति के बारे में अवगत कराया गया। 

रीवापार के 2 युवकों को गोमांस की खरीदी कर जाते युवकों ने पकड़ा। रंगे हाथों गौ-मांस की खरीद-फरोख्त करते पकड़ाने के पश्चात आरोपी के निवास के पास जाकर देखा गया, तो पुलिस और पत्रकारों को आरोपी बानी मिरी के द्वारा  40-50 गायों को अवैध रूप से इक_ा कर रख गया था। जिसे पोल्ट्री की आड़ में अपने निश्चित ग्राहकों को गो-मांस की तस्करी चुपके से कर दी जाती थी।

जब आरोपियों को ग्रामीणों और पत्रकारों की सहायता से पुलिस पकडऩे आयी तो आरोपी बानी मिरी ने जानलेवा हमला करने की कोशिश भी की, बानी मिरी द्वारा डंडे से पुलिसकर्मियों पर हमला करने की भी कोशिश की गयी, जिसपर पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल से खुद का बचाव किया, और उक्त घटना मीडिया के सामने घटित हुवी।

बहरहाल पुलिस ने कथित गोमांस को जब्त कर उच्च स्तर में जांच कराने की बात कही है। 
 


अन्य पोस्ट