रायगढ़
सारंगढ़ से परसदा मार्ग मरम्मत की भाजयुमो ने की मांग
31-Jul-2021 7:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 31 जुलाई। सारंगढ़ से परसदा रोड की जर्जर स्थिति को देखते हुए भाजयुमो सारंगढ़ ने इस रोड की जल्द से जल्द सुधार अथवा नव निर्माण की मांग रखी है।
ज्ञात हो कि यह रोड की वर्षों से खराब स्थिति में है एवम चलने लायक भी नही है। हर साल इस रोड में थूक पालिस काम कर दिया जाता है और बारिश के आते ही इस रोड में बड़े बड़े गड्ढे हो जाते हैं, जिसे अच्छी गुणवत्तापूर्ण कार्य एवम अधिकारियों की निगरानी में नव निर्माण की आवश्यकता है। भाजयुमो सारंगढ़ नगर के महामंत्री सूरज गुप्ता एवं जिला कार्यकरिणी सदस्य विन्शु शर्मा ने इस पर जल्द से जल्द उचित पहल करने अनुविभागीय अधिकारी के नाम आवेदन दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


