रायगढ़

मौसमी बीमारी से युवक की मौत
30-Jul-2021 5:52 PM
मौसमी बीमारी  से युवक  की मौत

रायगढ़, 30 जुलाई।  धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में एक युवक की मौसमी बीमारी से असामयिक मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक विशाल विश्वास (17) शाहपुर कॉलोनी को 28 जुलाई की सुबह बुखार आने से स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान लडक़े की मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बुखार आने से मृतक का ब्लड टेस्ट वगैरह करवाया गया, किन्तु स्वास्थ्य ठीक रहा इसलिए घर पर ही बेटे का इलाज किया जा रहा था, वही 28 जुलाई की सुबह बुखार तेज आया। जिससे उसे धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ घंटों पश्चात ही लडक़े की मृत्यु हो गई।  
 


अन्य पोस्ट