राष्ट्रीय

सनी लियोनी को केरल एचसी से मिली राहत
10-Feb-2021 9:00 PM
सनी लियोनी को केरल एचसी से मिली राहत

कोच्चि, 10 फरवरी| केरल उच्च न्यायालय की एक पीठ ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और उनके दो करीबी सहयोगियों को कोच्चि में एक इवेंट मैनेजर द्वारा कथित धोखाधड़ी मामले में दायर एक शिकायत पर गिरफ्तारी से राहत दे दी। अदालत ने मामले की जांच कर रही केरल पुलिस की अपराध शाखा से तीनों को तब तक गिरफ्तार नहीं करने को कहा, जब तक कि उन्हें आपराधिक प्रक्रियाओं के अनुसार नोटिस नहीं दिया जाता।

राज्य की राजधानी में इस महीने की शुरुआत में, अभिनेत्री से इसी मामले में एक निजी रिसॉर्ट में केरल पुलिस द्वारा पूछताछ की गई थी, जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम को समझाया और दावा किया कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।

कोच्चि और उसके आसपास इवेंट का संचालन करने वाले आर. शिया ने केरल के डीजीपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि सनी लियोनी ने राज्य में विभिन्न उद्घाटन समारोह में भाग लेने का वादा करते हुए उनसे 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन ऐसा करने में असफल रहीं।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके प्रबंधक ने 2016 से कई किश्तों में पैसा लिया था, पांच समारोह में भाग लेने का वादा किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अदालत से राहत मिलने के साथ, सनी लियोनी और उनके सहयोगियों को पुलिस जांच टीम के साथ सहयोग करना होगा। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट