राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: 31 जनवरी तक बर्फबारी के आसार, 1 फरवरी से हो सकती है बारिश
29-Jan-2026 12:36 PM
जम्मू-कश्मीर: 31 जनवरी तक बर्फबारी के आसार, 1 फरवरी से हो सकती है बारिश

 श्रीनगर, 29 जनवरी । पूरे कश्मीर में बुधवार रात का तापमान शून्य डिग्री के नीचे चल रहा है, जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर शहर में तापमान माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री रहा।

जम्मू शहर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, कटरा शहर में 6.4, बटोटे में 0.9, बनिहाल में माइनस 2.6 और भद्रवाह में माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसी बीच , मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी की शाम तक आमतौर पर सूखा और बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। 1 और 2 फरवरी को आमतौर पर बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। वहीं, 3 से 6 फरवरी तक मौसम सूखा रहने का अनुमान है। गांदरबल, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों के अधिकारियों ने इन जिलों के ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है और वहां रहने वाले लोगों को बहुत सावधान रहने की सलाह दी है। बता दें कि यह सलाह मंगलवार को सोनमर्ग में हुए हिमस्खलन के बाद जारी की गई है।

हालांकि इसमें किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन नुकसान का जायजा लेने के लिए पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को तुरंत तैनात किया गया। गांदरबल पुलिस ने कहा कि मौजूदा मौसम की वजह से हिमस्खलन की संभावना "बहुत ज्यादा" बनी हुई है। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बुधवार को दोनों तरफ के ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया और यात्रियों को जाम से बचने के लिए लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह दी गई है। जोजिला पास और पीर की गली में भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह और मुगल रोड अभी भी बंद हैं। अनंतनाग से जम्मू डिवीजन के किश्तवाड़ जिले को जोड़ने वाला सिंथन पास और बांदीपोरा जिले में गुरेज घाटी को जोड़ने वाला रजदान पास भी बंद हैं। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बुधवार को फिर से शुरू हो गए। कड़ाके की ठंड का 40 दिन का समय रहा, जिसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' कहा जाता है, जो 21 दिसंबर को शुरू हुआ था और शुक्रवार को खत्म होगा। -(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट