राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में निपा वायरस को फैलने से रोका: स्वास्थ्य मंत्रालय
28-Jan-2026 4:44 PM
पश्चिम बंगाल में निपा वायरस को फैलने से रोका: स्वास्थ्य मंत्रालय

 आयुष यादव
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में निपा वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक दिया है. पश्चिम बंगाल में जानलेवा निपा वायरस के दो मामले सामने आए थे, जिसके बाद कई एशियाई देशों ने अपने हवाईअड्डों पर भारत से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी थी. म्यांमार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल की यात्रा से बचने की सलाह दी थी.

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर से लेकर अब तक निपा वायरस के दो मामले सामने आए हैं और इन मरीजों के संपर्क में आए 196 लोगों का पता लगाकर, उनकी जांच की गई, जिसमें कोई भी निपा वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया. मंत्रालय ने कहा, "स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जन स्वास्थ्य से जुड़े सभी आवश्यक उपाय लागू किए गए हैं."

निपा वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी यह वायरस फैलता है. अभी तक इसके लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इस वायरस की अनुमानित मृत्यु दर 40 से 75 फीसदी के बीच है, जो इसे कोरोना वायरस से काफी ज्यादा खतरनाक बना देती है.  (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट