राष्ट्रीय

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की एक विशेष टीम बारामती में हुए विमान हादसे की जांच करेगी. इस दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जांच टीम विमान के फ्लाइट रिकॉर्डर, ग्राउंड प्रॉक्सिमिटी वॉर्निंग सिस्टम और डिजिटल इंजन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को बरामद करेगी.
इसके अलावा, विमान संचालक कंपनी से विमान के एयरफ्रेम और इंजन की लॉगबुक्स, ऑन-बोर्ड डॉक्युमेंट और प्रमुख जांच रिकॉर्ड लिए जाएंगे. वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से विमान और क्रू से संबंधित दस्तावेज, रडार डेटा की रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी फुटेज, एटीसी टेप रिकॉर्डिंग और हॉटलाइन कम्युनिकेशन रिकॉर्ड हासिल किए जाएंगे. इसके बाद जांच टीम इन सभी रिकॉर्डों का विश्लेषण करेगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने अपना एक दमदार और दिलदार मित्र खो दिया है, यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती. उन्होंने एक दिन की राजकीय छुट्टी और तीन दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अजित पवार के परिवार से बातचीत करने के बाद उनके अंतिम संस्कार पर फैसला लिया जाएगा. (dw.com/hi)


