राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 31 जनवरी । उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक असर अब मैदानी इलाकों में भी साफ दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार 1 फरवरी से एनसीआर के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चलेंगी, जिसका सीधा असर दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में महसूस किया जाएगा। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 1 फरवरी को एनसीआर में गरज के साथ बारिश की संभावना है। सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है, जबकि शाम और रात के समय तेज सतही हवाओं, बिजली चमकने और हल्की से बहुत हल्की बारिश के आसार हैं। तापमान अधिकतम करीब 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मौसम में बदलाव के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) फिलहाल राहत नहीं देता दिख रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई रेड और ऑरेंज जोन के बीच बना हुआ है। दिल्ली के विवेक विहार में एक्यूआई 344, वजीरपुर 332, आनंद विहार 331, आरके पुरम 327, रोहिणी 312, सिरीफोर्ट 326 और अशोक विहार 312 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं चांदनी चौक (287), मथुरा रोड (291), बवाना (262), सोनिया विहार (268) और पुसा (215) ऑरेंज जोन में बने हुए हैं। एनसीआर के अन्य शहरों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। लोनी, गाजियाबाद में एक्यूआई 328, वसुंधरा 318, जबकि संजय नगर 238 दर्ज किया गया। नोएडा में सेक्टर-125 (323), सेक्टर-116 (322) और सेक्टर-1 (305) रेड जोन में हैं, जबकि सेक्टर-62 में एक्यूआई 185 दर्ज किया गया, जो अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति दर्शाता है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-V में एक्यूआई 338 और नॉलेज पार्क-III में 287 रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार बारिश और तेज हवाओं के कारण आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में कुछ हद तक सुधार की उम्मीद की जा रही है, लेकिन तब तक लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। -(आईएएनएस)


