राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 30 जनवरी । भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को नई दिल्ली में लीग ऑफ अरब स्टेट्स (एलएएस) के महासचिव अहमद अबुल घीत से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में दोनों पक्षों के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। वहीं, ईएएम ने कोमोरोस के विदेश मंत्री मबे मोहम्मद से भी मुलाकात की। मुलाकात को लेकर ईएएम जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज सुबह लीग ऑफ अरब स्टेट्स के महासचिव अहमद अबुल घेट के साथ एक अच्छी मुलाकात हुई। हमारे सहयोग और अलग-अलग डोमेन में इसे मजबूत करने के बारे में डिटेल में बातचीत हुई।
साथ ही, इस इलाके में हाल के विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।" इसके अलावा, मबे के साथ मुलाकात को लेकर उन्होंने लिखा, "आज कोमोरोस के विदेश मंत्री मबे मोहम्मद से मिलकर खुशी हुई। स्वास्थ्य, खेल, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेसिटी बिल्डिंग में सहयोग पर चर्चा हुई। हमारे दोनों देशों के बीच ज्यादा बार बातचीत के महत्व पर सहमति हुई।" बता दें, अहमद अबुल घेट दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। मीटिंग में शामिल होने के लिए वह गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने मिस्र के नेता और डिप्लोमैट अहमद अबुल घीत का गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, "लीग ऑफ अरब स्टेट्स के महासचिव अहमद अबुल घीत का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जो दूसरी इंडिया-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक और उससे जुड़ी मीटिंग्स के लिए नई दिल्ली आए हैं। अगले दो दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय बैठकें सभी क्षेत्रों में एक मजबूत भारत-अरब साझेदारी के लिए साझा प्रतिबद्धता को दिखाती हैं।" इससे पहले, कोमोरोस के विदेश मंत्री मबे मोहम्मद, फिलिस्तीन के विदेश मंत्री वारसेन अगाबेकियन शाहीन और सूडान के विदेश मंत्री मोहिएलदीन सलीम अहमद इब्राहिम भी गुरुवार को दूसरी इंडिया-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। भारत शनिवार को दूसरी आईएएफएमएम होस्ट करने वाला है।
भारत और यूएई द्वारा होस्ट की जा रही इस मीटिंग में दूसरे अरब लीग सदस्य देशों के विदेश मंत्री और अरब लीग के महासचिव शामिल होंगे। बता दें, आईएएफएमएम से पहले शुक्रवार को चौथी भारत-अरब सीनियर ऑफिशियल्स मीटिंग का आयोजन हो रहा है। दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक से मौजूदा सहयोग को आगे बढ़ाने और साझेदारी को बढ़ाने की उम्मीद है। खास बात यह है कि भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग 10 साल बाद हो रही है। इससे पहले यह मीटिंग पहली बार 2016 में बहरीन में हुई थी। पहली बैठक के दौरान, नेताओं ने सहयोग के पांच जरूरी मुद्दों- अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, शिक्षा, मीडिया और संस्कृति, की पहचान की और इसमें कुछ गतिविधियों का प्रस्ताव रखा। विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक इस साझेदारी को आगे बढ़ाने वाला सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल सिस्टम है, जिसे मार्च 2002 में तब औपचारिक रूप दिया गया था जब भारत और एलएएस ने बातचीत की प्रक्रिया को इंस्टीट्यूशनल बनाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया था।" -(आईएएनएस)


