राष्ट्रीय

नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोप में डिजिटल स्टॉकर गिरफ्तार
10-Feb-2021 8:49 PM
नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोप में डिजिटल स्टॉकर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 फरवरी| यहां एक डिजिटल स्टॉकर को नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति इंस्टाग्राम हैंडल से उसकी तस्वीरों को मॉर्फ कर रहा था और इसकी एवज में उससे नग्न तस्वीरों की मांग कर रहा है। पुलिस ने इस संबंध में हरियाणा के फरीदाबाद जिले से बुधवार को 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी रहीम खान ने अपना अपराध कबूल कर लिया और खुलासा किया कि उसने पूरे भारत में 50 से अधिक लड़कियों और महिलाओं को इसी तरह ब्लैकमेल किया था।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने कहा, "हमें आरके पुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत मिली और इसी के अनुसार, पोक्सो अधिनियम और 67 बी आईटी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया और जांच की गई।"

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की साइबर सेल टीम इंस्टाग्राम की मदद से रहीम के ठिकाने का पता लगाने में सफल रही।

जिसके बाद, एक पुलिस दल का गठन किया गया और तकनीकी निगरानी की मदद से, रहीम को फरीदाबाद जिले में उसके घर से पकड़ा गया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट