मुंगेली

चोरी की 15 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार
04-Oct-2023 2:51 PM
चोरी की 15 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,4 अक्टूबर।
सरायपाली पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 15 बाइक बरामद कर धारा 41-1, 4,  379, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि महेंद्र वैष्णव व गोविंद वैष्णव चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम-पता ग्राम बेहरापाली निवासी महेंद्र वैष्णव (30) व ग्राम बानीगिरोला निवासी गोविंद वैष्णव (32) बताया।

आरोपियों के कब्जे से 15 बाइक,कुल कीमती 14 लाख रुपए जब्त कर धारा.91 सीआरपीसी का नोटिस देकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने थाना सरायपाली, बसना, सांकरा, रायगढ़, सारंगढ़ से उक्त वाहनों को चोरी करना बताया। आरोपियों को धारा 41-1, 4,  379, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। कुछ वाहन जो कि चोरी के संबंध में थाना सरायपाली में अपराध पंजीबद्ध है, उसमें पृथक-पृथक न्यायिक रिमांड पर लिया गया।
 


अन्य पोस्ट