मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 20 जनवरी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी)जिले में व्याप्त गंभीर जनसमस्याओं, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं जिला प्रशासन की उदासीन कार्यप्रणाली के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पहले एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा के उपरांत कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने संगठित रूप से कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर अपना तीव्र विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम के दौरान जनता का आक्रोश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया और प्रशासन से तत्काल, ठोस व प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई।
आम सभा को संबोधित करते हुए कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में आम जनता की बुनियादी समस्याओं को लगातार नजऱअंदाज़ किया जा रहा है। मनरेगा को कमजोर करने की साजि़श, किसानों को परेशान करना, अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घर तोडऩा, दूषित पेयजल से मौतें और बिजली कटौती जैसी घटनाएँ सरकार और प्रशासन की विफलता का परिणाम हैं। कांग्रेस जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में प्रशासनिक संवेदनशीलता पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। कलेक्टर प्रशासन जनता की शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान नहीं ले रहा है। आम सभा और कलेक्टर कार्यालय घेराव के माध्यम से कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि अब अन्याय और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि यह आंदोलन केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि जिले की जनता की सामूहिक आवाज़ है। जब तक गरीब, किसान, मजदूर और कर्मचारी वर्ग को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। रोजगार के अवसर लगातार घट रहे हैं और युवा हताश हैं। आम सभा और घेराव में युवाओं की भारी भागीदारी यह साबित करती है कि अब युवा वर्ग अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा।
विधायक प्रत्याशी रमेश सिंह ने कहा कि दूषित पानी से हो रही मौतें और लगातार बिजली कटौती सरकार व प्रशासन की असफलता का जीवंत प्रमाण हैं। जनता इन मुद्दों को कभी नहीं भूलेगी और समय आने पर भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी। मनेंद्रगढ़ शहर ब्लॉक अध्यक्ष सौरव मिश्रा ने कहा कि आम सभा के बाद कलेक्टर कार्यालय घेराव यह संदेश है कि जनता अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस समाधान चाहती है। यदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन और अधिक व्यापक रूप लेगा। इस कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक गुलाब कमरों एवं विनय जायसवाल, एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, विधायक प्रत्याशी रमेश सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, राजकुमार केसरवानी, मनेंद्रगढ़ शहर ब्लॉक अध्यक्ष सौरव मिश्रा, मनेंद्रगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष रामनरेश पटेल, चिरमिरी ब्लॉक अध्यक्ष शिवांश जैन, खडग़वां ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर कमरों, जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष अंकुर सिंह, कोटाडोल ब्लॉक अध्यक्ष रामु सिंह, एन एस यू आई जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी, दिव्यम पाण्डेय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूमा चटर्जी एवं निर्मला चतुर्वेदी, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमोल सिंह, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आम सभा एवं कलेक्टर कार्यालय घेराव के माध्यम से कांग्रेस ने स्पष्ट संदेश दिया कि भाजपा सरकार और जिला प्रशासन यदि जनसमस्याओं की अनदेखी करता रहा, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और अधिक तीव्र, व्यापक और निर्णायक रूप लेगा।


