मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

जर्जर स्कूल भवन में पढऩे से लगता है डर...
18-Nov-2025 4:13 PM
जर्जर स्कूल भवन में पढऩे से लगता है डर...

विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने जताई चिंता, अफसरों ने जांच का आश्वासन दिया
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 18 नवंबर ।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के मनेन्द्रगढ़ विकास खण्ड के तारा बहरा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बैरागी स्थित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भवन की स्थिति को लेकर विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने चिंता जताई है। ग्रामीणों और विद्यार्थियों के अनुसार भवन लंबे समय से जर्जर है और बरसात के दौरान छत से पानी टपकने की समस्या रहती है।

कक्षा सातवीं की छात्राओं रीना और संज्ञा ने बताया कि  भवन की छत जर्जर है और गिरने की आशंका रहती है। बरसात में छत टपकती है और बस्ते भीग जाते हैं। शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है या उपयोग योग्य नहीं है।

कक्षा सातवीं के छात्र संदीप कुमार ने बताया कि छत में लोहे की रॉड दिख रही है और गिरने का डर रहता है। शौचालय और सड़क की सुविधा नहीं है।
विद्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने यह शिकायत कई बार शिक्षकों से की है।

पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक आदित्य राजवाड़े ने बताया कि वर्ष 2015 में उनके यहां पदस्थ होने के समय यह भवन निर्माणाधीन था। पहले बगल में बने अतिरिक्त कक्ष में कक्षाएं लगती थीं, परंतु वहां प्लास्टर गिरने लगा तो वर्तमान भवन में कक्षाएं शुरू की गईं। विद्यालय से संबंधित मुद्दों की शिकायत ग्रामसभा और संबंधित अधिकारियों को की गई है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुझाव दिया था कि यदि भवन में बैठने में समस्या हो तो छात्रों को बाहर बैठाकर पढ़ाया जाए।
 शिक्षक ने कहा कि शौचालय और सड़क की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है, और उन्हें खेतों के मेढ़ के रास्ते से स्कूल आना पड़ता है।

जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे ने बताया कि  विद्यालय भवन की स्थिति की जानकारी मिलने पर संकुल प्रभारी से जांच कराने के निर्देश दिए जाएंगे।  विभागीय सचिव और निदेशक ने जिलाधीश के माध्यम से परीक्षण के निर्देश जारी किए हैं। मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा। आवागमन की व्यवस्था के लिए जिला पंचायत और कलेक्टर को जानकारी दी जाएगी।


अन्य पोस्ट