मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बैगा जनजाति के पीएम आवासों को वन विभाग ने तोड़ा, कांग्रेस ने की जांच की मांग
07-Nov-2025 3:55 PM
बैगा जनजाति के पीएम आवासों को वन  विभाग ने तोड़ा, कांग्रेस ने की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 7 नवंबर। जनकपुर विकासखंड के ग्राम भगवानपुर में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के कुछ परिवारों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों को वन विभाग द्वारा हटाए जाने की घटना सामने आई है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई है और प्रशासन से जांच की मांग की है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों को तोड़े जाने की घटना की जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब आवास योजना स्वीकृत हुई थी, तब आपत्ति क्यों नहीं की गई, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर घटना की उच्च स्तरीय जांच और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को पुन: आवास स्वीकृत किए जाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की आवश्यकता है।

 

भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस आंदोलन का मार्ग अपनाएगी। उन्होंने कहा कि बैगा समुदाय को संविधान द्वारा विशेष संरक्षण प्राप्त है, ऐसे में इस प्रकार की कार्रवाई की समीक्षा की जानी चाहिए।

कांग्रेस नेत्री पूनम सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई से आदिवासी महिलाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और प्रशासन को इस संबंध में स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों का पक्ष समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हो सका।


अन्य पोस्ट