मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 4 नवंबर। पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 2 नवम्बर को दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम सरपंच लालसाय ने मोबाईल फोन के माध्यम से ग्राम पौढ़ीपथ की एक महिला का शव घर में खून से लथपथ अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जनकपुर आर. पु्ष्कल सिन्ह, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ अराधना महोबिया सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतका की पहचान बाई (पति दीपक सिंह) के रूप में हुई है। महिला के सिर में भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए।
जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतका के पति दीपक सिंह की पत्नी से आए दिन विवाद होता था। दीपक सिंह ने पूछताछ में बताया कि घटना के एक दिन पहले 1 नवम्बर को पत्नी के मायके जाने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। मृतका ने जाने से मना किया, जिससे गुस्से में दीपक ने लोहे की रॉड से पत्नी के सिर पर तीन बार वार किया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी दीपक सिंह ने शव घर में ही छोड़ दिया और अपने छोटे भाई के साथ फरार हो गया। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (लोहे की रॉड) और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।


