मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लापता दंपति की दो दिन बाद तालाब से लाश बरामद
04-Nov-2025 10:25 PM
लापता दंपति की दो दिन बाद तालाब से लाश बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़,  4 नवंबर। जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र से लापता दंपती की दो दिन बाद सोमवार को गांव के तालाब में शव बरामद हुआ। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

ग्राम जनकपुर निवासी रामभजन बैगा और उसकी पत्नी सीता बैगा एक नवंबर से लापता थे। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती थी। उनके दो बच्चे 12 वर्ष और 9  वर्ष के बच्चे हैं। दंपति शनिवार शाम से कहीं चले गए थे।

सोमवार सुबह ग्राम जनकपुर के बैगापारा स्कूल के पास तालाब में शव तैरता देखा गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कर पीएम कराने शवों को सीएचसी जनकपुर भेजवाया। मामले में जांच चल रही है।


अन्य पोस्ट