मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 नवंबर। राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ मिस्टर एण्ड मिसेस आईकॉन प्रतियोगिता - 2025 में चिरमिरी की गौतमी स्वामी ने अपने विवेक, क्षमता और योग्यता से द्वितीय स्थान का खिताब प्राप्त कर फैशन शो में धमाल कर दिखाया।
इस सफलता की जानकारी मिलने पर शहर के कांग्रेसी स्वामी परिवार के हल्दीबाड़ी निवास जाकर, सफल प्रतिभागी गौतमी सहित उनके पिता कन्हैया स्वामी, माता लावन्या स्वामी एवं परिजनों को शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर, प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिए।
इस अवसर पर पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुभाष कश्यप, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पूर्व सभापति गायत्री बिरहा, वार्ड पार्षद माधुरी कश्यप, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष राणा दास, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष बीरु खान, कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप प्रजापति, ब्लॉक कांग्रेस सचिव देवनंदन राजवाड़े, जॉली राय, रिंकू पोडिय़ा, कविता सोंधिया, सीमा भगत, रीता, एनएसयूआई जिला सचिव विश्वजीत दासगुप्ता, राहुल मलिक, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश प्रसाद आदि सम्मिलित हुए।


