मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रेलवे कॉलोनी में तीन घरों में चोरी लाखों के जेवरात सहित नगदी पार
03-Oct-2025 8:45 PM
रेलवे कॉलोनी में तीन घरों में चोरी लाखों के जेवरात सहित नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 3 अक्टूबर। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ शहर में बुधवार की रात रेलवे कॉलोनी में एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना सामने आई है। जहां एक ओर पूरा परिवार शारदीय नवरात्रि की नवमी की रात में पंडाल में मां दुर्गा की पूजा में लगे हुए थे, वहीं चोरों ने मौका देखकर रेलवे अधिकारियों के घरों में चोरी कर 50 लाख रुपए के सोने चांदी सहित नगदी लेकर चोर फरार हो गए। रेलवे और मनेंद्रगढ़ पुलिस जांच में जुटी हुई है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां पर पुलिस के द्वारा नाम मात्र की पेट्रोलिंग की जाती है। चोरों ने गैंगमैन शैलेश चटर्जी, स्टेशन मास्टर प्रेम शाह और एक खाली मकान को अपना निशाना बनाया है। गैंगमैन शैलेश चटर्जी के घर के सामने गेट का ताला तोडक़र चोरों ने सबसे ज्यादा सोना चांदी सहित नगदी लेकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। पीडि़त परिवार ने पुलिस में शिकायत कर न्याय की मांग की है। दोपहर को घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पहुँचे। बैकुण्ठपुर से डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुँच कर जाँच कर रही है।  वहीं पुलिस की अलग अलग टीम अज्ञात चोरों की पतासाजी कर चोरो की सरगर्मी से तलाश कर रहीं है ।

चोरी के तरीके से आशंका जताई जा रही है कि इसे किसी संगठित चोरों के गिरोह ने अंजाम दिया है। वहीं इस घटना के बाद नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, विधायक प्रतिनिधि सरजु यादव पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे।

इसी तरह बीती रात नागपुर चौकी समीप अर्चना मिश्रा के घर में चोरो ने धावा बोल लाखों के सोने के जेवरात ले उड़े व ग्राम पंचायत बरबसपुर में डॉ. कानू के मेडिकल स्टोर में चोरों ने नगद डेढ़ लाख रूपये पर हाथ साफ किया।

अस्पताल परिसर से बोर मशीन का केबल चोरी

बोड़ला, 3 अक्टूबर। जिले के प्रमुख नगर पंचायत बोड़ला में नगर पंचायत  द्वारा अस्पताल परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय के लिए कराए गए बोर से अज्ञात चोरों ने केबल चोरी कर लिया है।

ठेकेदार द्वारा बोर मशीन में केबल लगाकर वहीं छोड़ दिया गया था, पाइप कनेक्शन अभी बाकी था। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर केवल काटकर गायब कर दिया।

यह घटना अस्पताल परिसर में हुई, जहाँ दिन-रात लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे खुले और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई चोरी से लोगों में हैरानी के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट