मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पीएम आवास योजना में लापरवाही, 25 आवास मित्रों की सेवाएं समाप्त
02-May-2025 9:02 PM
पीएम आवास योजना में लापरवाही, 25 आवास मित्रों की सेवाएं समाप्त

11 प्रगणकों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 2 मई। मनेंद्रगढ़ जिले के जनपद पंचायत खडग़वां और मनेंद्रगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नियुक्त आवास मित्रों की लापरवाही सामने आई है। पीएम आवास योजना में लापरवाही करने वाले  25 आवास मित्रों की सेवाएं समाप्त व आवास प्लस सर्वे न्यूनतम प्रोग्रेस करने वाले 11 प्रगणकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला पंचायत कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन आवास मित्रों को आबंटित ग्राम पंचायतों में कार्य में लापरवाही बरतने, प्रगति शून्य रहने, बैठकों में अनुपस्थित रहने और क्षेत्रीय दौरा नहीं करने के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार खडग़वां जनपद पंचायत के तहत कार्यरत आवास मित्र गोल्डी दास, द्वारिका प्रसाद, कलावती, बलराम, विक्की काशी, गौरव शर्मा, आशीष कुमार, अजीत कुमार, अंजना, आदित्य मलिक, अनिल कुमार, विनय सिंह, विनय कुमार निराला, पूजा सिंह और जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में कार्यरत आवास मित्र कुमारी प्रिया सिंह, पूनम साहू, अभिषेक टोप्पो, अलविना एक्का, राम प्रसाद सिंह, मायावती, प्रिया साहू, गीत, शोभन सिंह, नरेंद्र कुमार एक्का एवं गीता केंवट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इनके खिलाफ आरोप था कि ये अपने-अपने आबंटित ग्राम पंचायतों में निर्धारित दायित्वों का पालन नहीं कर रहे थे, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति प्रभावित हो रही थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ और खडग़वां द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के द्वारा इन आवास मित्रों को पद से पृथक करने का प्रस्तावित किया गया था एवं जनपद पंचायत भरतपुर व मनेंद्रगढ़ के तहत आवास प्लस सर्वे में लापरवाही करने वाले प्रगणकों पंचायत सचिव बबन सिंह, राकेश कुमार गोयल, रोजगार सहायक अरूण मिश्रा, सुनील सिंह, त्रिभूवन सिंह, शारदा कुमारी, जय सिंह, ललित डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रावती मौर्य, सकुंती बाई व शोभा पतवार को कारण बात नोटिस जारी किया गया है।


अन्य पोस्ट