मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अंतरराष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड परीक्षा में विद्यार्थियों ने जीते 27 गोल्ड मेडल
18-Apr-2025 4:47 PM
अंतरराष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड परीक्षा में विद्यार्थियों ने जीते 27 गोल्ड मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 अप्रैल।
एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ के 166 विद्यार्थियों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय  मैथमेटिक्स ओलंपियाड परीक्षा में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 27 गोल्ड मेडल ऑफ एक्सिलैंस व प्रमाण-पत्र प्राप्त किया है।

एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ के कक्षा पहली से 12वीं तक के 166 छात्र अंतर्राष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलंपियाड की परीक्षा में शामिल हुए। विद्यालय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 27 विद्यार्थियों का सेकेंड राउंड की राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए चयन हुआ, जिनमें से कक्षा 8वीं के 3 विद्यार्थी सार्थक पंसारी, पलक सेठिया व मानसी यादव का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इनकी इस उपलब्धि के लिए गोल्ड मेडल ऑफ डिसटिंक्शन, प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए यह मुकाम हासिल कर विद्यालय के साथ समूचे एमसीबी जिले का नाम रोशन किया है।


 

अंतरराष्ट्रीय  मैथमेटिक्स ओलंपियाड की परीक्षा में विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन व सफलता प्राप्त करने के पीछे गणित शिक्षक व परीक्षा प्रभारी बुद्धेश्वर जायसवाल की अहम भूमिका रही। उनके कुशल मार्गदर्शन के कारण एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। विद्यालय के संचालक संजीव ताम्रकार, ज्योति ताम्रकार, आशीष कक्कड़, आशी कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल, तोषी अग्रवाल, डॉ. एसके सिन्हा और मीनू सिन्हा, प्राचार्य पी. रविशंकर सहित समस्त शिक्षकों ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट