मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
चिरमिरी, 16 अप्रैल। एमसीबी प्रेस क्लब के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर चिरमिरी बड़ा बाजार तालाब के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया।
महापौर रामनरेश राय ने स्वच्छता अभियान के लिए एमसीबी प्रेस क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन किया और कहा कि हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से शहर और गांव सुंदर और स्वस्थ्य दिखते हैं, जिससे सामाजिक जीवन में सुधार होता है। प्रेस क्लब के जिला उपाध्यक्ष अविनाश चंद्र ने स्वच्छता अभियान में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले समस्त जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एमसीबी प्रेस क्लब के जिला उपाध्यक्ष अविनाश चंद्र, जिला महासचिव सरवर अली, पत्रकार रमन सिंह, द्रोणाचार्य दुबे, अरुण अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव, अभिजीत मुखर्जी, श्रीकांत शुक्ला, रमन सिंह, दुलाल डे, महापौर रामनरेश राय, सभापति संतोष सिंह, चिरमिरी वन परिक्षेत्राधिकारी सूर्यदेव सिंह के साथ पार्षद नीलम सलूजा, मनीष खटीक सहित गणमान्य नागरिकों और निगम चिरमिरी की स्वच्छता दीदियों आदि ने बढ़-चढक़र स्वच्छता मिशन में सराहनीय योगदान दिया।
सफाई से होता है स्वस्थ समाज का निर्माण - पटेल
स्वच्छता अभियान के तहत जनकपुर में यात्री प्रतीक्षालय एवं जय स्तंभ चौक के आसपास वृहद रूप से साफ-सफाई की गई। कोरिया महिला गृह उद्योग अध्यक्ष नीलिमा चतुर्वेदी, बसंती बर्मन, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल, पार्षद मो. रफीक, रमदसिया, अंकुश, गोरखनाथ तिवारी, दीपक सोंधिया, पन्नेलाल, तारावती, सुनीता, रंजीत, अनिल, संजू, हर प्रसाद, राकेश यादव, प्रेस क्लब सह सचिव सुनील सिंह, सचिव भीमसेन गुप्ता सहित आम नागरिकों एवं नगर पंचायत कर्मचारियों ने सफाई कार्य के लिए श्रमदान किया। नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल ने डॉ. अंबेडकर को नमन करते उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने सफाई कार्य के लिए प्रेस क्लब को सराहा और कहा कि साफ-सफाई हर नागरिक का कत्र्तव्य है। साफ-सफाई से बीमारियां कम होती हैं और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।


