मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अप्रैल। मारवाड़ी युवा मंच मनेंद्रगढ़ द्वारा अपने सेवाभावी कार्यों को गति प्रदान करते हुए गर्मी के मौसम में नगर में राहगीरों के लिए शीतल जलपान की सेवा शुरू की गई है। यह सेवा हनुमान जयंती 12 अप्रैल से शुरू होकर आगामी माह 31 मई तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से निरंतर जारी रहेगी। मायुमं के इस सेवाभावी कार्य की सराहना की जा रही है।
शनिवार को जैन मंदिर चौक मनेंद्रगढ़ में नि:शुल्क शरबत वितरण सेवा का शुभारंभ केबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं शरबत ग्रहण किया और इसके लिए मंच को साधुवाद देते हुए कहा कि मायुमं का यह सेवाभाव कार्य गर्मी के मौसम में राहगीरों के लिए एक ठंडी और बड़ी राहत होगी। उन्होंने कहा कि प्यासों को शीतल और स्वच्छ पेयजल पिलाना पुण्य का कार्य है। इस प्रकार के नेक कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। इस दौरान नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, पार्षद दयाशंकर यादव, पूर्व पार्षद सरजू यादव, नपा सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी व सदस्य एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।


